सुभाष घई ने राज कुमार और दिलीप कुमार को साथ काम करवा रच दिया था इतिहास
ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने निधन से पूरा फिल्म इंडस्ट्री गमगीन है, दिलीप साहब के साथ एक युग का समापन हो गया, उनकी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातें फिर से एक बार ताजा हो गई है, दिलीप कुमार और राज कुमार ने 1959 में एक साथ फिल्म पैगाम में काम किया था, फिल्म में राज कुमार बड़े बाई बने थे और दिलीप कुमार छोटे भाई, एक सीन की वजह से दोनों ने कभी भी एक साख काम नहीं करने का फैसला लिया था।
दिलीप कुमार-राज कुमार के बीच अनबनदरअसल बड़े भाई की भूमिका निभा रहे राज कुमार को एक सीन में दिलीप कुमार को थप्पड़ मारना था, इस सीन में राज कुमार इस कदर घुस गये, कि सच में एक झन्नाटेदार तमाचा दिलीप साहब को जड़ दिया था, राज कुमार ने ये जानबूझकर किया या अनजाने में हुआ, ये तो पता नहीं लेकिन उनकी हरकत दिलीप कुमार को इतनी नागवार गुजरी कि दोनों ने करीब तीस साल से ज्यादा समय तक एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया।
सुभाष घई ने उठाया जोखिमइस जोड़ी को साथ लाने का काम चर्चित फिल्ममेकर सुभाष घई ने किया, लोगों ने सुभाष को ये जोखिम उठाने से मना किया था, लेकिन अपनी सूझबूझ से फिल्म सौदागर में दिलीप कुमार और राज कुमार को एक साथ काम करवा इतिहास रच दिया, दिलीप कुमार के पास स्क्रिप्ट लेकर सुभाष पहुंचे, तो उन्हें कहानी पसंद आई, दिलीप साहब ने पूछा कि दूसरे दोस्त का रोल कौन कर रहा, तो चलते-चलते सुभाष घई ने बोला राज कुमार, जब तक दिलीप कुमार कुछ कहते, तब तक सुभाष जा चुके थे।
दिलीप कुमार को राज कुमार पसंद करते थेइसके बाद सुभाष घई पहुंचे राज कुमार के पास तो वो भी फिल्म में काम करने को मान गये, फिर उन्होने भी पूछा दूसरा रोल कौन कर रहा है, तो सुभाष घई ने कहा कि अब आपके साथ तो कोई बड़ा एक्टर काम नहीं कर सकता, दिलीप कुमार कर लेंगे, सुभाष की बात सुन राज कुमार ने कहा, जानी इस हिंदुस्तान में अपने बाद किसी को एक्टर मानते हैं, तो दिलीप कुमार को ही मानते हैं, इसके बाद सुभाष घई ने दिलीप कुमार से कहा, कि राज कुमार आपके फैन हैं, ऐसे ही तरकीब से दोनों दिग्गज सितारों को एक साथ काम करवा पाने सुभाष घई सफल रहे।
The post सुभाष घई ने राज कुमार और दिलीप कुमार को साथ काम करवा रच दिया था इतिहास appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.