स्वच्छता व वृक्षारोपण में श्रमदान के रूप में किया सहयोग

देहरादून। राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में प्राचार्य प्रो. सतपाल सिंह साहनी के संरक्षण में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम निरंतर चल रहे हैं। एक अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े में सभी स्वयंसेवक, प्राध्यापक व कर्मचारी, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य रखरखाव, वृक्षारोपण, परिसर सौंदर्यकरण में अपना भरपूर सहयोग श्रमदान के रूप में कर रहे हैं। प्राचार्य प्रो. सतपाल सिंह साहनी समय समय पर सभी स्वयंसेवियो को स्वच्छता व वृक्षारोपण के प्रति जागरूक व प्रेरित कर रहे हैं। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीता नौटियाल ने सभी स्वयंसेवियों कों कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए स्वयंसेवियों के साथ महाविद्यालय परिसर में व आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम चलाये। स्थानीय लोगों ने भी दूषित जल संचय निराकरण, कूड़ा व प्लास्टिक अपसिस्ट निस्तारण में अपना सहयोग प्रदान किया, इस स्वच्छता पख़वाड़े कार्यक्रम में डॉ. सरिता तिवाड़ी, डॉ. कोगियाल छात्र संघ अध्यक्ष तानिया कौसिक, कवीन्द्र शेखर जोशी, मंजू मेहता, अंशुमान चौहान, रजनी सजवाण, रजनी, महिमा, मंजिरी, नंदन, सागर, पलक आदि उपस्थित रहे।
The post स्वच्छता व वृक्षारोपण में श्रमदान के रूप में किया सहयोग appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button