भारी बारिश के कारण गिरा रानीपोखरी का पुल
जिला मुख्यालय एवं डोईवाला ब्लाक मुख्यालय से कटी पच्चीस हजार की आबादी
रानीपोखरी पुल के गिरने से आवाजाही होगी प्रभावित
भास्कर समाचार सेवा
डोईवाला। रानीपोखरी पुल के गिर जाने से गांव की पच्चीस हजार की आबादी जिला मुख्यालय एवं डोईवाला ब्लाक मुख्यालय से कट गई है। पुल के निर्माण होने तक ऋषिकेश एवं देहरादून के लोगों को श्यामपुर से आवाजाही करनी पडेगी। शुक्रवार को डोईवाला को ऋषिकेश से जोडने वाले जाखन पुल के एक-एक गिर जाने से इस रास्ते से आवाजाही करने वालो के सामने बड़ी दिक्कत आ गई,अब ऋषिकेश जाने वालो को श्यामपुर से होकर जाना पडेगा, वहीं देहरादून जाने वालो को भी इसी मार्ग का सहारा रहेगा। पुल के गिरने के पीछे इसका साठ साल पुराना होना बताया जा रहा है, जोकि लगातार हो रही बारिश की भेट चढ़ गया। जिस पुल से रोजाना सैकड़ों वीवीआईपी आते जाते हों इस पर कभी ध्यान ही नहीं दिया की जो पुल योगनगरी से राजधानी को जोड़ता है,उसकी हालत इतनी जीर्ण शीर्ण हो चुकी है कि वह कभी भी बरसात में गिर सकता है। इस पुल के ध्वस्त हो जाने से सबसे बड़ी समस्या यहां की पच्चीस हजार की आबादी को आएगी जो इस पुल से आवाजाही करती थी, वही काम के सिलसिले मे प्रतिदिन देहरादून, ऋषिकेश जाने वालो को अब अपने गंतव्य तक जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। ग्राम प्रधान रानी पोखरी सुधीर रतूडी का कहना है कि फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के लिए शयामपुर और थानों मार्ग का प्रयोग किया जाएगा। बारिश के समाप्त होने पर इसी पुल से आवाजाही की व्यवस्था के साथ नये पुल के निर्माण की अति शीघ्र पहल करवाई जाएगी।
The post भारी बारिश के कारण गिरा रानीपोखरी का पुल appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.