भाजपा विधायक द्वारा आज महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत पांच बेटियों को जच्चा बच्चा की किट की गई वितरित
रुड़की। झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा आज बुधवार को बाल विकास विभाग की महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत पांच बेटियों को जच्चा बच्चा की किट वितरित की गई। इस दौरान बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकत्री पांच बेटियों और उनकी माताओं के साथ भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के आवास पर पहुंची थीं। जहां उन्हें किट के साथ साथ भाजपा विधायक ने उन्हें कोरोना किट भी उपलब्ध कराई। इस मौके पर भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि आज डॉ भीमराव अंबेडकर का सपना साकार हो रहा है जिन्होंने बेटियों को आगे बढ़ाने पर बहुत जोर दिया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेटियों और महिलाओं के उत्थान के लिए तरह तरह की योजनाएं चला रहे हैं। जिसका लाभ महिलाओं को भी मिल रहा हैं।बेटियां आगे बढ़ रहीं हैं और देश का नाम रोशन कर रहीं हैं। उत्तराखंड में बालविकास विभाग की महालक्ष्मी योजना चलाने के लिए वह कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बेहद आभार प्रकट करना चाहेंगे जिन्होंने बेहद कम समय मे बेटियों के लिए तरह तरह की योजनाएं चलाइ। इस मौके पर बाल विकास विभाग रुड़की प्रथम की सुपरवाइजर ऋचा गर्ग ने कहा कि बाल विकास विभाग की महालक्ष्मी योजना का महिलाओं को काफी लाभ मिल रहा है। प्रथम समय मे दो बेटियां होने पर विभाग की ओर से एक किट दी जा रही है। जिसमें स्वच्छता से जुड़ा सामान भी मौजूद है।
The post भाजपा विधायक द्वारा आज महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत पांच बेटियों को जच्चा बच्चा की किट की गई वितरित appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.