प्रेग्नेंट नुसरत जहां ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नई तस्वीरें की शेयर, क्या आपने देखीं ?
बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां पिछले कुछ समय से लगातार खबरों में हैं । नुसरत की निजी जिंदगी को लेकर कई खबरें सामने आईं, जिनमें पति से उनका विवाद, पिछले कुछ समय से उनके साथ ना रहना, प्रेग्नेंसी पर खूब चर्चा हुई । नुसरत के किसी और से अफेयर होने की खबरें भी आईं, लेकिन एक्ट्रेस ने अब तक इस पर कुछ नहीं कहा है । हालांकि शादी को वो अवैध बता चुकी हैं और पति पर पैसों के हेर-फेर का आरोप लगा चुकी हैं । इस बीच नुसरत ने अपनी बेबी बंप वाली पहली तस्वीर शेयर कर दी है ।
नुसरत की बेबी बंप वाली तस्वीरटीएमसी सांसद के गर्भवती होने की खबरें पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में रही, उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं । लेकिन अब अभिनेत्री ने खुद ही अपनी एक तस्वीर को शेयर कर दिया है । नुसरत ने मिकी माउस वाला एक ट्रैक सूट पहना हुआ है, जिसमें उनकी बेबी बेली नजर आ रही है । नुसरत कैमरे को देखने की बजाय साइड लुक दे रही हैं ।
फैंस कर रहे हैं कमेंटनुसरत जहां की इस तस्वीर पर उनक फैंस प्यार लुटा रहे हैं । उन्हें क्यूट, एडोरेबल, लुकिंग ब्यूटिफुल और गॉर्जियस जैसे कमेंट मिल रहे हैं । नुसरत पर उनके फॉलोअर्स कमेंट के जरिए अपना प्यार बरसा रहे हैं । नुसरत ने दा तस्वीरें और शेयर की हैं, जिनमें उनका प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है । वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं ।
View this post on Instagram
A post shared by Nusrat (@nusratchirps)
शॉल ओढ़कर तस्वीरें की थीं शेयरनुसरत ने कुछ दिन पहले ही शॉक ओढ़कर तस्वीरें शेयर की थीं । उन तस्वीरों nusratमें उनका बेबी बंप इतना स्पष्ट रूप से नहीं दिख रहा था । नुसरत पिछले दिनों अपनी एक एड पिक्चर की वजह से भी ट्रोल हुईं, जिसमें वो सिंदूर लगाए नजर आ रहीं थीं । फैंस ने उन्हें ये ढोंग ना करने को कहा ।The post प्रेग्नेंट नुसरत जहां ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नई तस्वीरें की शेयर, क्या आपने देखीं ? appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.