तहसील दिवस में अधिकारी तो आए पर शिकायत कर्ता नदारद

पुरोला में तहसील दिवस का नहीं हुआ व्यापक प्रचार प्रसारगोविंद पशु विहार की दो व शिक्षा विभाग की दो  शिकायतें तहसील दिवस में दर्जभास्कर समाचार सेवापुरोला। मंगलवार को तहसील दिवस पुरोला में ब्लाक स्तरीय लगभग सभी विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी के बाद भी शिकायतकर्ता नदारद रहे। तहसील दिवस में केवल 4 शिकायतें दर्ज हुई,जिनमें तीन शिकायतें अकेले मोरी व एक शिकायत विकास खंड पुरोला की दर्ज हुई। जिनका उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने संबधित विभागाध्यक्षों को निस्तारण करनें के निर्देश दिये।   मोरी के फते पर्वत क्षेत्र की जीवन रेखा नैटवाड,धोला व दौणी मोटरमार्ग की बदहाल स्थिति की शिकायत करते हुए दोणी के पूर्व प्रधान रोजी सिंह सौंदाण ने कहा कि नैटवाड से धोला तक मोटर मार्ग गोविंद वन्य जीव के पार्क क्षेत्र में है जबकि नैटवाड गांव से धोला तक लोक निर्माण विभाग के पास है भी बीच-बीच में 3 किमी है तथा दो-दो विभागों के पास होने के कारण मार्ग बदहाल बना हुआ है तथा बड़े वाहनों लायक सडक न होने से डेढ दर्जनों गांव के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,शिकायती पत्र में उक्त मोटर मार्ग को गोविंद वन्य विहार से लोक निर्माण विभाग को स्थानांतरित करने की मांग की है।     जिस पर उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने पार्क के उप निदेशक डीपी वलूनी व लोनिवि अधिकारियों को सडक मोटर स्थानांत्रण के प्रस्ताव तैयार करनें के निर्देश दिये।     क्षेत्र के इंटर कालेजों के क्षतिक्रस्त व बदहाल भवनों के निर्माण की शिकायत करते हुए रोजीसिंह सौंदाण ने राइंका दोणी में भवन निर्माण की मा़ग की वहीं मामले में मोरी क्षेत्र पंचायत प्रमुख बचन पंवार ने तहसील दिवस में बताया कि राइका दोणी व राइका सांकरी, नैटवाड, टिकोची, राबाइंका पुरोला का भवन निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणा में है,जल्दी स्वीकृति मिल जायेगी।     पुरोला की एक मात्र शिकायत में ढुंकरा गांव के शूरवीर लाल ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय गुंदियाटगांव के अध्यापकों पर नीजि रास्ता बंद करनें की शिकायत की जिसपर एसडीएम सैनी ने वीओ आरपी काला को मौका मुआयना कर मामलें के निस्तारण के निर्देश दिया।  दूसरी ओर तहसील दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार न होने के कारण काफी संख्या में अधिकारी तो मौजूद रहे पर शिकायतकर्ताओं की संख्या बहुत कम रही।  तहसील दिवस में पार्क क्षेत्र के उप निदेशक डीपी बलूनी ईई सिंचाई, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, कृषि, जलागम, वन व उद्यान, समाज कल्याण, विकास खंड, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग आदि के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे। 
The post तहसील दिवस में अधिकारी तो आए पर शिकायत कर्ता नदारद appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button