जन्माष्टमी कार्यक्रम में प्रतिभाग करते राधा-कृष्ण बने बच्चे
आनंद स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम
बाल लीलाओं पर आधारित कार्यक्रमों ने मोहा सबका मन
भास्कर समाचार सेवा
रुड़की। आनंद स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर के तीनों भवनों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह, उपप्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, उपप्रधानाचार्य कलीराम भट्ट, आशुतोष कुमार शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र के सामने दीप जलाकर व भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को झूला झूलाकर किया गया। छात्र-छात्राओं ने श्रीकृष्ण वेश सज्जा, श्रीकृष्ण रूप सज्जा, मटकी निर्माण, भक्ति गीत प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित मन मोह लेने वाले भजनों पर नृत्य-नाटिकायें प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन छात्र लक्ष्य श्रीवास्तव ने किया। दक्ष, अंशुमन, अर्णव, तनिष्का, वैष्णवी, पूर्वी, गौरी, दिविशा, वंशिका धीमान, समृद्धि, काव्या, ध्वनि, अनन्या, कर्मण्या आदि ने प्रमुख रूप से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने कहा कि हर एक मनुष्य में श्रीकृष्ण मौजूद हैं। हम सबको जीवन में सत्कर्म करते रहना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से यह प्रेरणा मिलती है कि जीवन के हर क्षेत्र में पुरुषार्थ के द्वारा इच्छित ज्ञान की प्राप्ति की जा सकती है। उपप्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी ने छात्र-छात्राओं की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
The post जन्माष्टमी कार्यक्रम में प्रतिभाग करते राधा-कृष्ण बने बच्चे appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.