आमरण अनशन में बैठे छात्र नेता का स्वास्थ्य परीक्षण करते केएस वल्दिया

भूख हड़ताल पर बैठे दीपक सिंह मुडेला के स्वास्थ्य में आई गिरावट

महाविद्यालय की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र नेता की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

स्वास्थ्य टीम ने जांचा स्वास्थ्य

खटीमा। एचएनबी महाविद्यालय में बीएससी, बीए और बीकॉम प्रथम वर्ष में सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र नेता दीपक सिंह मुडेला का महाविद्यालय गेट पर तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। मंगलवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आमरण अनशन में बैठे छात्र नेता के स्वास्थ्य का परीक्षण किया, जहां उसके स्वास्थ्य में गिरावट पाई गई।

बुधवार को आमरण अनशन में बैठे छात्र नेता दीपक सिंह मुडेला ने बीएससी, बीए और बीकॉम में सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने, स्नातक प्रथम एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने, नए सत्र से एमकॉम और एमए भूगोल की कक्षाएं संचालित किए जाने, खटीमा महाविद्यालय को कैंपस घोषित किए जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल जारी रखी। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं होगा, तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। इधर मंगलवार की देर शाम नागरिक अस्पताल से स्वास्थ्य टीम फार्मसिस्ट केएस वल्दिया के नेतृत्व में महाविद्यालय पहुंची, जहां उन्होंने भूख हड़ताल में बैठे दीपक सिंह मुडेला का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उसके स्वास्थ्य में गिरावट आई है। इधर मंगलवार देर शाम एसडीएम निर्मला बिष्ट, सीओ मनोज कुमार ठाकुर, तहसीलदार यूसुफ अली ने भी मौके पर पहुंचकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता दीपक सिंह मुडेला सहित छात्रों से वार्ता की, लेकिन वार्ता में समस्याओं के निराकरण का हल निकलने पर छात्रों को मनाने में असफल रहे।

अनशन के समर्थन में पंकज जोशी, तारिक खान, सौरभ चड्ढा, राहुल चौहान, अमित गुरूरानी, मुकुल बिष्ट आदि मौजूद थे।
The post आमरण अनशन में बैठे छात्र नेता का स्वास्थ्य परीक्षण करते केएस वल्दिया appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button